Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज बोर्ड उपाध्यक्ष सैमी के बयान पर बरसे

रोसेयू (डोमिनिका), 6 अप्रैल (Cricketnmore) : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के उपाध्यक्ष इमामैनुएल नानथन ने मंगलवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डैरेन सैमी को आड़े हाथों लिया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नानथन ने सैमी के विश्व कप जीतने के बाद दिए

Advertisement
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2016 • 05:52 PM

रोसेयू (डोमिनिका), 6 अप्रैल (Cricketnmore): वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के उपाध्यक्ष इमामैनुएल नानथन ने मंगलवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डैरेन सैमी को आड़े हाथों लिया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नानथन ने सैमी के विश्व कप जीतने के बाद दिए गए बयान को 'बेतुका, बेमतलब, अपमानजनक और दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2016 • 05:52 PM

सैमी ने बोर्ड पर टीम का समर्थन न करने का आरोप लगया था और ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री किथ मिशेल और कैरिबियन समूह एवं सामान्य बाजार (कारीकॉम) द्वारा टीम को दिए समर्थन की सराहना की थी। 

Trending

नानथन ने मंगलवार को कहा, "उन्होंने इस बयान से यह साबित करने की कोशिश की है कि बोर्ड अपने काम में असफल रहा।" 

उन्होंने कहा, "इस शानदार सफलता को उन्होंने अपने बेतुके, बेमतलब, अपमानजनक बयान से बर्बाद करने की कोशिश की है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।" 

बोर्ड उपाध्यक्ष ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने की बात पर कहा, "खिलाड़ियों का कहना है कि विश्व कप में उनके वेतन में 20,000 की कटौती की गई लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि एक सप्ताह पहले श्रेत्रीय टूर्नामेंट के लिए उनकी फीस 80,000, 140,000, 145,000 और 75,000 डॉलर तक कर दी गई। 

उन्होंने कहा, "वह कह रहे हैं कि विश्व कप में उनका 20,000 डॉलर का नुकसान हुआ है। विश्व कप हर साल नहीं खेला जाता जबकि श्रेत्रीय टूर्नामेंट हर साल होते हैं।" 

Advertisement

TAGS
Advertisement