10 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां लॉर्डस मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण दूसरी बार रुक गया है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। दूसरे दिन टॉस होने के बाद सिर्फ 6.3 ओवरों का ही खेल हुआ था कि तभी बारिश आ गई और अम्पायरों ने मैच रोकने का फैसला किया गया। तब तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए थे।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बारिश रुकने के बाद मैच फिर शुरू हुआ लेकिन केवल दो ओवरों का ही खेल हो पाया। इस दौरान भारत ने चेतेश्वर पुजारा (1) के रूप में अपना तीसरा विकेट खोया। उन्हें ओली पोप ने रन आउट किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Intentional by @imVkohli https://t.co/0Tls1P46ck via ESPNCricinfo app https://t.co/szFq1Iej5Q
— Amit Gordon (@amit_gordon) August 10, 2018