नमन ओझा इमेज ()
नई दिल्ली, 25 जून (CRICKETNMORE) : विकेट कीपर बल्लेबाज नमन ओझा को शनिवार को भारत की ए क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। वह आस्ट्रेलिया-ए, दक्षिण अफ्रीका-ए और क्रिकेट आस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस (एनपीएस) टीम के साथ होने वाली श्रृंखला में और आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों में टीम की कमान संभालेंगे। सीनियर चयन समिति ने इस टीम में हाल ही में खत्म हुए जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम के नौ खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं।
टीम ब्रिस्बेन में एलन बॉर्डर मैदान पर आठ से 11 सितंबर तक पहला चार दिवसीय मैच खेलेगी। दूसरा चार दिवसीय मैच 15 से 18 सितंबर तक इसी मैदान पर खेला जाएगा।
मैक्के में हैरप पार्क एकदिवसीय चरण के फाइनल की मेजबानी करेगा।