टी-20 ब्लास्ट के एक नॉर्थ ग्रुप मुकाबले में लंकाशायर ने नॉटिंघमशायर को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए नॉटिंघमशायर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए और लंकाशायर के सामने 180 रन का टारगेट रखा जिसे डेन विलास की कप्तानी वाली टीम ने 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इस मैच में वैसे तो बल्लेबाजों और गेंदबाज़ों ने जमकर वाहवाही बटोरी लेकिन इस मैच में एक ऐसा कैच भी देखने को मिला जो शायद फैंस को आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला होगा। ये कैच किसी और ने नहीं बल्कि लंकाशायर के कप्तान और विकेटकीपर डेन विलास ने पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
ये घटना नॉटिंघमशायर की पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटित हुई जब बल्लेबाज़ बेन डक्केट ने टॉम हार्टले की गेंद पर पैडल स्वीप लगाने की कोशिश और उनका कनेक्शन भी जबरदस्त हुआ लेकिन विकेट के पीछे खड़े विलास ने ऐसी फुर्ती और चालाकी दिखाई के डक्केट के होश उड़ गए। डक्केट के इस शॉट पर चार रन लिखे हुए थे लेकिन विलास ने उनके शॉट को फुस्स करते हुए चमत्कारिक कैच पकड़ लिया।