Advertisement

टी-20 विश्व कप घर में खेलना भारत के लिए चुनौती : रहाणे

मुंबई, 12 दिसम्बर- भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना है कि भारत के लिए 2016 का टी-20 विश्व कप घर में खेलना एक चुनौती है।  भारतीय टीम अपने टी-20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 15 मार्च से नागपुर

Advertisement
अजिंक्य रहाणे इमेज
अजिंक्य रहाणे इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 12, 2015 • 11:47 AM

मुंबई, 12 दिसम्बर- भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना है कि भारत के लिए 2016 का टी-20 विश्व कप घर में खेलना एक चुनौती है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 12, 2015 • 11:47 AM

भारतीय टीम अपने टी-20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 15 मार्च से नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। 

Trending

विश्व कप के दूसरे मैच में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 19 मार्च को धर्मशाला में होगा। 

अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्वकप के कार्यक्रम की घोषणा के दौरान रहाणे ने कहा, "मैं खेल के इस प्रारूप का लुत्फ उठाता हूं और अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करता हूं। हमें खेल का लुत्फ उठाना चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहिए।" 

उन्होंने आगे कहा, "मेरा ध्यान आने वाले टी-20 विश्व कप पर है। देश में खेलते हुए अपने लोगों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना एक बड़ी चुनौती है।"

रहाणे से जब प्रतियोगिता में उनकी पंसदीदा टीम के बारे में पूछा गया था तो उनका कहना था, "हर टीम बराबर है। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर विजेता बनेंगे।" 

इसी कार्यक्रम में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंजिक्य रहाण की तारीफ करते हुए कहा, "रहाणे की ताकत और टाइमिंग काफी शानदार है। उन्होंने आईपीएल में इसे साबित किया है। उन जैसा बल्लेबाज बनने के लिए काफी मेहनत की जरूरत होती है।" 


 

Advertisement

TAGS
Advertisement