विजय शंकर और रविंद्र जडेजा के प्लेइंग XI में शामिल होने से यह दिग्गज चौंका, कहा दिलचस्प है
2 मार्च। पहल वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस सीरीज में दो मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से मात खाने के बाद आ रहा है। आस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को
2 मार्च। पहल वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस सीरीज में दो मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से मात खाने के बाद आ रहा है।
आस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को वनडे पदार्पण का मौका दिया है। यह फिंच के करियर का 100वां वनडे मैच भी है। स्कोरकार्ड
भारत ने दो स्पिन गेंदबाजों को खेलाने का फैसला किया है। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ - साथ विजय शंकर को भी बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि विजय शंकर और रविंद्र जडेजा के प्लेइंग XI में शामिल होने पर हर्षा भोगले ने ट्विट किया और कहा कि दोनों को टीम में शामिल करने का एक ही मतलब है कि टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्ड कप को देखते हुए यह फैसला किया है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि विजय शंकर किस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं।
Trending
So India want to look closely at Jadeja and Vijay Shankar. Will be interesting to see where Vijay Shankar bats. If at no 7, it means his bowling will be tested more. No Pant also indicates he is lower down the pecking order.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 2, 2019
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।