Advertisement

शोएब मलिक ने रिटायरमेंट को लेकर किया यह ऐलान !

15 फरवरी। पाकिस्तान के अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा है कि वह आगामी टी-20 विश्व कप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर फैसला करेंगे। मलिक ने संवाददाताओं से कहा, "विश्व कप अभी बहुत दूर है। मेरा...

Advertisement
शोएब मलिक ने रिटायरमेंट को लेकर किया यह ऐलान ! Images
शोएब मलिक ने रिटायरमेंट को लेकर किया यह ऐलान ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 15, 2020 • 05:46 PM

15 फरवरी। पाकिस्तान के अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा है कि वह आगामी टी-20 विश्व कप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर फैसला करेंगे। मलिक ने संवाददाताओं से कहा, "विश्व कप अभी बहुत दूर है। मेरा ध्यान अभी पाकिस्तान सुपर लीग और फिर आगे आने वाले पाकिस्तान के मैचों पर है। जब विश्व कप नजदीक आएगा तो फिर मैं देखूंगा कि क्या करना है।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 15, 2020 • 05:46 PM

उन्होंने कहा, "विश्व कप के लिए मैं अपनी फिटनेस देखूंगा और फिर देखूंगा कि राष्ट्रीय टीम में मेरी क्या स्थिति है। उसके बाद ही मैं कोई अंतिम निर्णय लूंगा।"

Trending

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मलिक पिछले साल विश्व कप के तीन मैचों में दो बार खाता खोले बिना आउट हो गए थे और तीसरे मैच में उन्होंने आठ रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और फिर उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 38 साल के मलिक ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 113 टी-20 मैच खेले हैं।

Advertisement

Advertisement