KL Rahul KXIP (Image Credit: BCCI)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने गुरुवार को कहा कि वह टीम प्रबंधन के साथ अतिरिक्त गेंदबाजो को खेलने को लेकर चर्चा करेंगे। राहुल ने यह बयान मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को मिली 48 रनों से हार के बाद दिया है।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।
राहुल ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं घबराया हूं लेकिन हां, निराशा है। हमने गलतियां की ओर अब यह जरूरी है कि हम मजबूती से वापसी करें।"