साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की उपलब्धता पर संशय है। हार्दिक अभी भी क्वाड्रिसेप्स इंजरी से उबर रहे हैं, वहीं बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट टीम इंडिया के लिए बड़ी प्राथमिकता है। ऐसे में दोनों स्टार खिलाड़ियों का वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है।
रविवार(30 नवंबर) से शुरु हो रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लग सकते हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दोनों के ही इस सीरीज में खेलने की उम्मीद बेहद कम है।
जी हाँ, रिपोर्ट का कहना है कि हार्दिक अभी तक अपनी क्वाड्रिसेप्स इंजरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, जबकि बुमराह को टीम मैनेजमेंट आराम देकर उनके वर्कलोड को कंट्रोल में रखना चाहता है।