Mohammed Shami (IANS)
नई दिल्ली, 19 जून| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि कोविड-19 के कारण लगाए गए सलाइवा बैन (लार पर प्रतिबंध) का आदी होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। शमी ने यह बात वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के पहले हिंदी शो 'क्रिकेटबाजी' में कही, जिसे भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने होस्ट किया। इस शो के पहले गेस्ट शमी ही थे।
शमी ने कहा, "आप और बाकी के लोग भी इस बात को मानेंगे कि किस भी टीम में पांच गेंदबाज कभी नहीं रहे। सिर्फ अभी नहीं, क्रिकेट के इतिहास में। यह विश्व का सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा।"
शमी के अलावा भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे नाम शामिल हैं। नई गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर शमी ने कहा कि यह मुश्किल चयन होता है।