Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बताया, सलाइवा बैन का आदी होने में लगेगा कितना समय

नई दिल्ली, 19 जून| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि कोविड-19 के कारण लगाए गए सलाइवा बैन (लार पर प्रतिबंध) का आदी होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। शमी ने यह

Advertisement
Mohammed Shami
Mohammed Shami (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 19, 2020 • 02:31 PM

नई दिल्ली, 19 जून| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि कोविड-19 के कारण लगाए गए सलाइवा बैन (लार पर प्रतिबंध) का आदी होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। शमी ने यह बात वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के पहले हिंदी शो 'क्रिकेटबाजी' में कही, जिसे भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने होस्ट किया। इस शो के पहले गेस्ट शमी ही थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 19, 2020 • 02:31 PM

शमी ने कहा, "आप और बाकी के लोग भी इस बात को मानेंगे कि किस भी टीम में पांच गेंदबाज कभी नहीं रहे। सिर्फ अभी नहीं, क्रिकेट के इतिहास में। यह विश्व का सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा।"

Trending

शमी के अलावा भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे नाम शामिल हैं। नई गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर शमी ने कहा कि यह मुश्किल चयन होता है।

उन्होंने कहा, "हम विराट कोहली से इस पर फैसला लेने को बोलते हैं। लेकिन वो हमेशा कहते हैं कि मुझे इसमें शामिल न करो, आप लोग अपने आप में देख लो। टीम बैठक में हम इस तरह की मस्ती करते हैं। मैं बाकी दोनों को शुरू करने देता हूं, मुझे पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हैं।"

सालाइवा बैन पर शमी ने कहा, "सलाइवा का उपयोग करना हमारी आदत में शुमार है। इसे वैक्स या वैसलीन से बदलना काफी मुश्किल होगा। हमें देखना होगा कि बाकी की चीजें किस तरह से काम करती हैं और हमें कम से कम एक महीने का समय चाहिए होगा इसका आदी होने में, नहीं तो इससे निश्चित तौर पर गेंदबाजों को परेशानी होगी।"
 

Advertisement

Advertisement