Advertisement

क्या रोहित शर्मा WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बने रहेंगे कप्तान?, BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी हार मिली है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap June 13, 2023 • 22:43 PM
क्या रोहित शर्मा WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बने रहेंगे कप्तान?, BCCI ले सकती है बड़ा फैसला
क्या रोहित शर्मा WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बने रहेंगे कप्तान?, BCCI ले सकती है बड़ा फैसला (Image Source: Google)
Advertisement

हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी हार मिली है। ऐसे में रोहित की कप्तानी  सवाल उठ रहे है। इस फाइनल के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ उनके घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस बीच, रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी के भविष्य के साथ-साथ वेस्टइंडीज दौरे से पहले एक बड़ा अपडेट मिला है।

सूत्रों की माने तो रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज में सबसे लंबे प्रारूप में भारत की कप्तानी करने की संभावना है, लेकिन भविष्य में कप्तान बने रहने की संभावनाएं अनिश्चित है। बतौर कप्तान रोहित ने अच्छा किया हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी खराब बल्लेबाजी सवालों के घेरे में आ गई है। उम्र भी एक बड़ा फैक्टर है क्योंकि जब तक नया WTC साइकिल समाप्त नहीं हो पाएगा तब तक रोहित शर्मा 38 वर्ष के हो जाएंगे। 

Trending


बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया, "ये बेबुनियाद बातें हैं कि रोहित को कप्तानी से हटाया जाएगा। हां, क्या वह पूरे दो साल के डब्ल्यूटीसी साइकिल तक कप्तानी करेंगे यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि 2025 में तीसरा एडिशन समाप्त होने पर वह लगभग 38 साल के हो जाएंगे। फिलहाल, मेरा मानना ​​है कि शिव सुंदर दास और उनके सहयोगियों को दो टेस्ट के बाद और उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए फैसला करना होगा।"

आपको  बता दे कि भारत वेस्टइंडीज दौरे के बाद दिसंबर तक कोई टेस्ट नहीं खेलेगा। इसलिए चयनकर्ताओं के पास कप्तानी के मोर्चे पर सोचने के लिए काफी समय है। भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली है। सूत्र ने आगे कहा, "वेस्टइंडीज के बाद, दिसंबर के अंत तक हमारे पास कोई टेस्ट नहीं है, जब टीम दक्षिण अफ्रीका की उड़ान भरेगी। इसलिए चयनकर्ताओं के पास विचार करने और फैसला लेने के लिए काफी समय है। तब तक पांचवां चयनकर्ता (नया अध्यक्ष) भी पैनल में शामिल हो जाएगा और फैसला लिया जा सकता है।"

Also Read: Live Scorecard

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की बात की जाये तो उन्होंने 50 मैच खेले है और 45.22 की औसत के साथ अपने खाते में 3437 रन जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित के नाम 70 छक्के का रिकॉर्ड दर्ज है।


Cricket Scorecard

Advertisement