Jason Holder (IANS)
मैनचेस्टर, 16 जून| वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने अपने टीम साथी केमार रोच के उस बयान पर अपनी सहमति जताई है, जिसमें तेज गेंदबाज ने कहा था कि वह इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान बारबाडोस मूल के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर की तरह ही देखेंगे। इंग्लैंड को आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। कोरोना वायरस के कारण मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।
होल्डर ने साथ ही कहा कि वे मैदान के बाहर दोस्त हैं, लेकिन जब सीरीज शुरू होगी तो यह कोई मायने नहीं रखती है।
होल्डर ने गुड मॉनिर्ंग ब्रिटेन शो में कहा, " आर्चर अब इंग्लैंड के हैं। मुझे लगता है कि केमार रोच ने कल ही अपने एक साक्षात्कार में इस बारे में यही चीजें कही थीं।"