Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार, 24 अगस्त की सुबह अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। शिखर के फैसले से सभी क्रिकेट फैंस हैरान हैं और इसी बीच अब उनके मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या अब ये दिग्गज बल्लेबाज़ आईपीएल खेलता नज़र आएगा या नहीं।
आपको बता दें कि इस पर शिखर धवन ने फिलहाल कुछ खुलासा नहीं किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए संन्यास का ऐलान करते हुए ये जानकारी दी कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने आईपीएल का कोई जिक्र नहीं किया। ऐसे में हो सकता है कि वो आगामी आईपीएल सीजन में खेलते नज़र आए और अगर उनकी मौजूदा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन नहीं करती तो वो अपना नाम मेगा ऑक्शन में भेजे।
आईपीएल में पांच टीमों का हिस्सा रहे हैं शिखर धवन, एक बार जीता है टूर्नामेंट