Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी गंभीर चोट के बाद अय्यर ने मुंबई में बल्लेबाज़ी अभ्यास किया और इस दौरान उन्हें किसी तरह का दर्द या परेशानी महसूस नहीं हुई। हालांकि, बीसीसीआई और एनसीए उनकी फिटनेस को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते।
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज से पहले मैदान पर लौटने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार (24 दिसंबर) को मुंबई में उन्होंने अपना पहला पूरा बल्लेबाज़ी सेशन किया, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी गंभीर चोट के बाद उनका पहला ऐसा अभ्यास सत्र था।
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने करीब एक घंटे तक बल्लेबाज़ी की और इस दौरान उन्हें किसी तरह का दर्द या परेशानी महसूस नहीं हुई। यह संकेत भारतीय टीम मैनेजमेंट और खुद अय्यर के लिए राहत भरा माना जा रहा है। हालांकि, बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मेडिकल टीम इस मामले में पूरी सावधानी बरत रही है।