David Warner and Kane williamson (David Warner and Kane williamson)
आईपीएल 2021 से पहले Mega Auction की बड़ी संभावना दिख रही है क्योंकि बीसीसीआई अगले सीजन में आईपीएल में खेलने वाली टीमों की संख्या बढ़ाने के बारे में सोच रही है।
कहा जा रहा कि दिवाली के बाद नई टीमों का टेंडर को लेकर बात होगी इनमें से एक टीम अहमदाबाद की टीम हो सकती है। ऐसे में जब नई टीमों का आगमन होगा तो Mega Auction होने की संभावना लगभग पक्की हो जाएगी। लेकिन सभी टीमों के फैंस को एक बड़ी चिंता सता रही है कि अगर ये बड़ी नीलामी होती है तो हो सकता है कि उनके कुछ पसंदीदा खिलाड़ी दूसरी टीम में चले जाए।
ऐसे ही एक सवाल सनराइजर्स हैदराबाद के फैन के मन में आया है जब उन्हो इंस्टाग्राम पोस्ट पर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर से पूछा कि क्या अगले साल हैदराबाद की टीम केन विलियमसन को छोड़ देगी ?
