Cricket Image for WTC Final: मोहम्मद सिराज ने केन विलियमयन को आउट करने के लिए बनाया खास प्लान,कहा- अ (Image Source: Twitter)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का कहना है कि अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलने का मौका मिलता है तो वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Mohammed Siraj) को डॉट गेंद से परेशान करने की कोशिश करेंगे।
सिराज ने कहा, "मैं एक ही स्थान पर लगातार गेंद करने की कोशिश करूंगा और मेरा ध्यान विलियमसन को डॉट गेंद कराने पर केंद्रित रहेगा, जिससे उनपर दबाव बढ़े। मैं उन्हें शॉट लगाने के लिए मजबूर करूंगा जिससे उनके आउट होने के मौके ज्यादा रहें।"
सिराज ने इस साल के शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को मिली 2-1 की टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिक निभाई थी।