टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा था कि क्या अब विराट कोहली(Virat Kohli) और रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया जाएगा? लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि दोनों दिग्गज अभी भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनका A+ ग्रेड बरकरार रहेगा। यानी सुविधाओं और सम्मान में कोई कटौती नहीं होगी।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। रोहित ने 7 मई को और कोहली ने 12 मई को अपने संन्यास का ऐलान किया, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें ग्रेड A+ में बनाए रखा है।
बीसीसीआई सचिव देबजीत सैकिया ने ANI से बातचीत में साफ किया कि रोहित और कोहली का A+ कॉन्ट्रैक्ट जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “भले ही दोनों ने टेस्ट और टी20 से संन्यास लिया है, लेकिन वो अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें ग्रेड A+ की सारी सुविधाएं मिलेंगी।”