आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन आज (8 सितंबर) को होना है। ऐसे में कई खिलाड़ियों का सपना साकार होगा और कई खिलाड़ियों के सपने टूटने वाले हैं। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर भी हैं कि इस बार भी हमें कोई खिलाड़ी अंबाती रायडू बनता हुआ दिखेगा। क्योंकि चयनकर्ताओं ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अंबाती रायडू का चयन ना करके पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।
रायडू को लगातार दो साल तक टीम के साथ रखा गया था और वो लगभग हर सीरीज में खेलते हुए दिखे थे लेकिन जब वर्ल्ड कप टीम की सेलेक्शन की बारी आई तो उनका नाम नदारद था जिसने ना सिर्फ उन्हें बल्कि उनके चाहने वालों को भी बड़ा सदमा दे दिया। ऐसे में फैंस बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप की टीम सेलेक्शन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिले।
वर्ल्ड कप 2019 स्क्वॉड में रायडू को रिजर्व में डालकर युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया था। शंकर को चुनने के पीछ चयनकर्ताओं ने उन्हें 3 डी प्लेयर यानी बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर बताया था जिसके बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की काफी आलोचना की गई थी। इस बार भी कई ऐसे नाम हैं जिनको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।