Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज विल यंग (Will Young) ने बुधवार (19 फरवरी) को पाकिस्तान के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। यंग ने 113 गेंदों में 107 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा एडिशन का यह पहला शतक है।
यंग के वनडे करियर का यह चौथा शतक है औऱ आईसीसी टूर्नामेंट में पहला। वह न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले क्रिस केर्न्स ने भारत के खिलाफ (2000), नाथन एस्टल ने अमेरिका (2004) में औऱ केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2017) में यह कारनामा किया था।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 73 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। लेकिन यंग ने एक छोर संभाले रखा और चौथे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की।
New Zealand players to score centuries in ICC Champions Trophy :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@_rhitankar_) February 19, 2025
Chris Cairns v IND, 2000
Nathan Astle v USA, 2004
Kane Williamson v AUS, 2017
Will Young v PAK, today#PAKvNZ #ChampionsTrophy2025