पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का आठवां मुकाबला मुल्तान सुल्तान(Multan Sultan) और इस्लामाबाद यूनाइटेड(Islamabad United) के बीच सोमवार (1 फरवरी) को खेला गया। इस मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने 20 रनों से मैच जीत दर्ज की है।
इस मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम सभी डिपार्टमेंट में बढ़िया प्रदर्शन करती दिखी। बल्लेबाजी में रोसो और टिम डेविड ने ताबड़तोड़ तरीके से रन बनाए, वहीं बॉलिंग करते हुए खुशदिल शाह ने 4 और डेविड विली ने 3 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं फिल्डिंग के दौरान भी एक गज़ब का कैच देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये कैच इस्लामाबाद की बल्लेबाजी के दौरान 12वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर खुशदिल शाह करने आए थे, इस ओवर की पांचवीं बॉल पर आज़म खान ने बड़ा शॉट खेला। इस शॉट को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये सिक्स के लिए बॉउंड्री के पास हो जाएंगे लेकिन लॉग ऑन की तरफ फिल्डिंग करते हुए विली भागते हुए आए और उन्होंने इसे बॉउंड्री पार होने से पहले ही कैच कर लिया। हालांकि इस शानदार तरीके से कैच को लपकने के बाद वो खुद को रोक नहीं सके और संतुलन ना बना पाने के कारण बॉउंड्री के बाहर चले गए। लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी अनवर अली को ये कैच थमा दिया। जिसके बाद इस शानदार टैग टीम कैच की वजह से बल्लेबाज को पेवेलियन की तरफ वापस लौटना पड़ा।