IPL 2020: कप्तान डेविड वॉर्नर हुए केन विलियमसन की बल्लेबाजी के फैन,बोले वह सनराइजर्स की संपत्ति हैं
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के बल्लेबाज केन विलिम्यसन की जमकर तारीफ की है। विलियमसन के अर्धशतक की बदौलत ही हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के एलिमिनेटर में...
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के बल्लेबाज केन विलिम्यसन की जमकर तारीफ की है। विलियमसन के अर्धशतक की बदौलत ही हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी। विलियमसन को नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, "केन हमारी संपत्ति हैं। वह वहां खड़े रहे और दबाव में अच्छी पारी खेली।"
Trending
विलियमसन ने 44 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए और शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद को छह विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने जेसन होल्डर के साथ 65 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचाया।
विलियमसन ने कहा, "नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है और यहां कैसे खेलना है यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि विकेट कैसी है। होल्डर के कुछ शॉट्स ने उनकी मदद की। खिलाड़ियों ने बेहतरीन मुकाबला किया। वह मुझसे ज्यादा शांत हैं। टीम में जो हरफनमौला खिलाड़ी का रोल है वह उन्होंने बखूबी निभाया है।"