Kane Williamson and David Warner (Image Credit: Twitter)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के बल्लेबाज केन विलिम्यसन की जमकर तारीफ की है। विलियमसन के अर्धशतक की बदौलत ही हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी। विलियमसन को नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, "केन हमारी संपत्ति हैं। वह वहां खड़े रहे और दबाव में अच्छी पारी खेली।"
विलियमसन ने 44 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए और शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद को छह विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने जेसन होल्डर के साथ 65 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचाया।