श्रीलंका टॉस जीते और डिविलियर्स के बारे में ज्यादा ना सोचें : मुथैया मुरलीधरन
पूर्व श्रीलंकाई महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि सिडनी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम दबाव में रहेगी और साउथ अफ्रीका
नई दिल्ली, 17 मार्च (CRICKETNMORE) । पूर्व श्रीलंकाई महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि सिडनी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम दबाव में रहेगी और साउथ अफ्रीका की इस कमजोरी का श्रीलंका फायदा उठा सकता है। उन्होंने आईसीसी के लिये अपने कालम में लिखा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि टॉस जीते और एबी डिविलियर्स के बारे में ज्यादा ना सोचें।
मुरलीधरन ने कहा कि सिडनी क्रिकेट मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 58 प्रतिशत जीतती है। पहले बल्लेबाजी करके 300 के करीब रन बनाने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बनेगा। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका बड़े टूर्नामेंटों में दबाव का सामना नहीं कर पाता है। श्रीलंका को ऐसी कोई समस्या नहीं है क्योंकि हमने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता और पिछले दो बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचे।
Trending
एजेंसी