Advertisement
Advertisement
Advertisement

हमने स्तरीय खेल नहीं दिखाया : दिनेश रामदीन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश रामदीन ने कहा है कि उनकी टीम अपने हिस्से आए मौकों को भुना नहीं सकी और साथ ही दबाव में बिखर

Advertisement
Denesh Ramdin
Denesh Ramdin ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 06, 2015 • 11:27 AM

रोसू (डोमिनिका), 6 जून (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश रामदीन ने कहा है कि उनकी टीम अपने हिस्से आए मौकों को भुना नहीं सकी और साथ ही दबाव में बिखर गई। विंडसर पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के हाथों नौ विकेट से करारी हार मिली। मैच का फैसला तीन दिनों में ही हो गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 06, 2015 • 11:27 AM

रामदीन ने मैच के बाद कहा, "हम इस मैच से कुछ सकारात्मक हासिल करने का प्रयास करेंगे। हम आगे की ओर देख रहे हैं। मैंने पहले भी कहा था कि आस्ट्रेलिया की टीम अच्छी है और उसे हराने के लिए हमें अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा लेकिन हम इसमें चूक गए। हम हालात को अपने पक्ष में करने में नाकाम रहे।"

Trending

रामदीन ने कहा कि पहली पारी में खराब बल्लेबाजी से उनकी टीम खराब हालात का शिकार हुई। बकौल रामदीन, "हम जैसी शुरुआत चाहते थे, वैसी मिली नहीं। इसके बाद हमारी गेंदबाजी स्तरीय नहीं रही। 221 रनों पर नौ विकेट चटकाने के बाद हमने वोग्स और हाजलेवुड को अंतिम विकेट के लिए 97 रन जोड़ने का मौका दिया। इसने हमें मैच से दूर कर दिया।" दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से जमैका के सबीना पार्क मैदान पर खेला जाएगा।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement