दशक की बेस्ट वनडे टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को किया शामिल, पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं ! Images (twitter)
22 दिसंबर। विजडन ने दस सालो की बेस्ट वनडे टीम की घोषणा की है। जिसमें भारत के कई खिलाड़ी को शामिल किया है। विजडन की बेस्ट टीम में कोहली, धोनी और रोहित शर्मा को जगह दी गई है तो वहीं डेविड वॉर्नर, एबी डीविलियर्स, जोस बटलर के साथ - साथ शाकिब अल हसन बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल है।
इसके अलावा लसिथ मलिंगा और मिचेल स्टार्क को भी इस बेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं दिग्गज साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।
विजडन ने दस सालो की बेस्ट टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर हैं तो वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली हैं। नंबर 4 पर एबी डिविलियर्स, नंबर 5 पर जोस बटलर इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर धोनी टीम में शामिल हैं जो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे।