वीरेंद्र सहवाग ()
15 दिसंबर, शाहजाह (CRICKETNMORE)। शारजाह में खेले जा रहे टी- 10 क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में सहवाग की कप्तानी वाली मराठा अरेबियंस की टीम को शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली टीम पख्तूंस से 25 रन से हार का सामना करना पड़ा।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इस मैच में सबसे दिलचस्प बात रही बूम बूम अफरीदी का कमाल जिन्होंने हैट्रिक विकेट लेकर सहवाग एंड कंपनी की टीम की कमर कोड़ दी। अपनी हैट्रिक विकेट में अफरीदी ने सहवाग, ड्वेन ब्रावो और आर. रोसाउ को लगातार 3 गेंद पर आउट कर इतिहास लिख दिया।