IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए खुशखबरी,दूसरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई,अब होगी ट्रेनिंग शुरू
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स हाल में किए गए अपने सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 (कोरोना) टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब शुक्रवार से फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने...
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स हाल में किए गए अपने सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 (कोरोना) टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब शुक्रवार से फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का गुरुवार को तीसरे राउंड का टेस्ट किया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे अब शुक्रवार शाम से फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी और 11 अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण टीम को खुद को आइसोलेट करना पड़ा था। 14 दिन की आइसोलेशन अवधि पूरा करने के बाद खिलाड़ियों का फिर से टेस्ट होगा। मैदान पर ट्रेनिंग शुरू करने के लिए लौटने से पहले उनका दो बार कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आना जरूरी है।
Trending
तीन बार की चैम्पियन सबसे आखिरी में ट्रेनिंग शुरू करेगी क्योंकि सभी टीमें इस सप्ताह की शुरूआत से ही मैदान पर पसीना बहा रही है।
पूर्व चैम्पियन को पहले ही सुरेश रैना के रूप में एक बड़ा झटका लग चुका है जोकि निजी कारणों से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत यूएई में 19 सितंबर से होगी और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।