Advertisement

शान्तो और मोमिनुल के शतकों की मदद से BAN ने AFG को दिया 662 रन का विशाल लक्ष्य, मेहमान टीम का स्कोर 45/2

अफगानिस्तान ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए है और उन्हें मैच जीतने के लिए अभी 617 रन और बनाने है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap June 16, 2023 • 16:54 PM
शान्तो और मोमिनुल के शतकों की मदद से BAN ने AFG को दिया 662 रन का विशाल लक्ष्य, मेहमान टीम का स्कोर
शान्तो और मोमिनुल के शतकों की मदद से BAN ने AFG को दिया 662 रन का विशाल लक्ष्य, मेहमान टीम का स्कोर (Image Source: Google)
Advertisement

अफगानिस्तान ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए है और उन्हें मैच जीतने के लिए अभी 617 रन और बनाने है। अभी दो दिन का समय बचा हुआ है लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा है कि वो असंभव सा लगता है। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) और मोमिनुल हक (Mominul Haque) के शतकों की मदद से 80 ओवर में 4 विकेट खोकर 425 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। 

ऐसे में उन्होंने 661 रन की लीड ली थी। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश ने अपनी पारी में 382 रन बनाये थे जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम अपनी पहली पारी में मात्र 146 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।  

Trending


बांग्लादेश ने तीसरे दिन कल के स्कोर 23 ओवर में एक विकेट खोकर 134 रन से आगे खेलने शुरू किया तो नजमुल हुसैन शान्तो और जाकिर हसन ने बड़े ही आराम से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173(199) रन की साझेदारी की। यह साझेदारी 34.3 ओवर में जाकर टूटी जब जाकिर रन आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 95 गेंद का सामना करते हुए 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके पवेलियन लौट जानें के बाद क्रीज पर मोमिनुल हक आये। शान्तो और मोमिनुल ने तीसरे विकेट के लिए 83 (113) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को जहीर खान ने 53.1 ओवर में शान्तो को आउट करते हुए तोड़ा। 

शान्तो ने 151 गेंद का सामना करते हुए 15 चौको की मदद से 124 रन की शतकीय पारी खेली। शान्तो ने पहली पारी में भी शतक (146) लगाया था। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए मुश्फिकुर रहीम आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और उसी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए जिसमें शान्तो आउट हुए थे। मुश्फिकुर ने 3 गेंद में एक छक्के की मदद से 8 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास आये। 

मोमिनुल और लिटन ने तेजी से पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच मोमिनुल ने शतक और कप्तान लिटन ने अर्धशतक जड़ दिया। अफगानिस्तान का कोई भी गेंदबाज लय में नजर नहीं आ रहा है। दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 143* (160) रन की साझेदारी। वहीं बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 80 ओवर में 4 विकेट खोकर 425 के स्कोर पर घोषित कर दी और 661 रन की बढ़त ले ली। इस वजह से अफगानिस्तान को 662 का विशाल लक्ष्य मिला। मोमिनुल 145 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 121 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं लिटन 81 गेंद में 8 चौको की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद लौटे। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जहीर खान ने लिए। वहीं एक विकेट अमीर हमजा को मिला। 

वहीं जब अफगानिस्तान दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो शोरफुल इस्लाम ने पहली ही गेंद पर इब्राहिम जादरान को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए रहमत शाह आये। हालांकि अगले ही ओवर में तस्कीन अहमद ने अब्दुल मलिक को 5(7) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी आये। हालांकि जब वो 13(14) रन के स्कोर पर थे तब वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनके रिटायर्ड हर्ट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए नासिर जमाल आये। 

 इसके बाद रहमत शाह और जमाल ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए है। रहमत 10(15) रन बनाकर और जमाल 5(15) रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों 19* (34) रन की साझेदारी कर चुके हैं। अफगानिस्तान को अभी भी जीतने के लिए  617 रन की जरुरत है। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महमूदुल हसन जॉय, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, एबादत हुसैन। 

Also Read: Live Scorecard

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, नासिर जमाल, अफसर जजई (विकेटकीपर), करीम जनत, अमीर हमजा, जहीर खान, निजात मसूद, यामीन अहमदजई।


Cricket Scorecard

Advertisement