अफगानिस्तान ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए है और उन्हें मैच जीतने के लिए अभी 617 रन और बनाने है। अभी दो दिन का समय बचा हुआ है लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा है कि वो असंभव सा लगता है। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) और मोमिनुल हक (Mominul Haque) के शतकों की मदद से 80 ओवर में 4 विकेट खोकर 425 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।
ऐसे में उन्होंने 661 रन की लीड ली थी। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश ने अपनी पारी में 382 रन बनाये थे जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम अपनी पहली पारी में मात्र 146 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
बांग्लादेश ने तीसरे दिन कल के स्कोर 23 ओवर में एक विकेट खोकर 134 रन से आगे खेलने शुरू किया तो नजमुल हुसैन शान्तो और जाकिर हसन ने बड़े ही आराम से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173(199) रन की साझेदारी की। यह साझेदारी 34.3 ओवर में जाकर टूटी जब जाकिर रन आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 95 गेंद का सामना करते हुए 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके पवेलियन लौट जानें के बाद क्रीज पर मोमिनुल हक आये। शान्तो और मोमिनुल ने तीसरे विकेट के लिए 83 (113) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को जहीर खान ने 53.1 ओवर में शान्तो को आउट करते हुए तोड़ा।