IND U19 vs AUS U19 1st Test: ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल में खेले गए पहले युवा अंडर-19 टेस्ट में भारत ने तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 टेस्ट में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के शतक, साथ ही दीपेश देवेंद्रन की घातक गेंदबाजी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस तरह भारत ने दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
इस टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझती रही। तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने 16.1 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि किशन कुमार ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन होगन ने 246 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसकी मदद से टीम 243 रन तक पहुँची।
जवाब में भारत अंडर-19 ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 86 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीं वेदांत त्रिवेदी ने शानदार 192 गेंदों पर 140 रन जड़े, जिसमें 19 चौके शामिल थे। खिलन पटेल ने भी 49 रन का योगदान दिया। भारत ने 81.3 ओवर में 428 रन बनाकर 185 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।