Cricket Image for WOG vs INM, LLC 2023 Dream 11 Team: शेन वॉटसन को बनाएं कप्तान, 4 ऑलराउंडर टीम में (World Giants vs India Maharajas)
World Giants vs India Maharajas, LLC 2023 Dream 11 Team
LLC का दूसरा मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजास के बीच खेला जाएगा। यह एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मैच हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। इस मैच में शेन वॉटसन पर दांव खेला जा सकता है। वॉटसन एक क्वालिटी ऑलराउंडर हैं जिनके नाम 343 टी20 मैचों का अनुभव है।
वॉटसन ने फटाफट फॉर्मेट में कुल 8821 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 216 विकेट भी दर्ज हैं। उपकप्तान के तौर पर गौतम गंभीर, इरफान पठान या क्रिस गेल को चुना जा सकता है। गंभीर इंडिया महाराजास टीम की अगुवाई करेंगे और उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेली है।
