Woman accuses Pakistan captain Babar Azam of sexually abusing her (Image Credit: Cricketnmore)
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामनें आ रही है। एक महिला ने बाबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि बाबर ने 10 साल तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। शनिवार को इस माहिला ने एक प्रैस कॉफ्रेंस कर कहा कि बाबर आजम ने उनका यौन शोषण किया है। उस महिला ने कहा कि उन्होंने बुरे वक्त में बाबर का साथ दिया और उनकी आर्थिक रूप से भी मदद की।
इस महिला ने अपना नाम हामीजा बताया है।
हामीजा ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि वह दोनों स्कूल में दोस्त थे। बाबर ने उसे 2010 में शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी और पाकिस्तान की नेशनल टीम में जगह मिलने से मिली शौहरत के बाद बाबर ने अपना मन बदल लिया।