Cricket Image for 'मुझे भी सीखा दो हेलीकॉप्टर शॉट', राशिद खान का छक्का देखकर सारा टेलर ने किया ट्वीट (Image Credit: Cricketnmore)
22 साल का ये खिलाड़ी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचा रहा है। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने पीसीएल में पेशावर ज़ालमी के खिलाफ लाहौर कलंदर्स की जीत में अहम योगदान दिया। राशिद ने 'हेलिकॉप्टर शॉट' खेलकर छक्के के साथ अपनी टीम को मैच जीता दिया। उनका ये छक्का देखकर इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज़ सारा टेलर ने एक मज़ेदार ट्वीट किया है।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने उनके हेलीकॉप्टर शॉट के बारे में ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'SO STYLISH'। इसके बाद पीसीएल के ट्विटर हैंडल पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर और दिग्गज सारा टेलर ने कमैंट करते हुए कहा कि राशिद खान मुझे भी ये शॉट खेलना सीखा दो।