Women’s Big Bash League जोरों-शोरों से चल रहा है। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज़ कुछ टीमों के बीच मैदान पर बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। हालांकि, सेमीफाइनलिस्ट घोषित होने से पहले अभी भी टूर्नामेंट में 37 मैच बाकी हैं। सभी टीमें टॉप पर बने रहने के लिए शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। ना केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ बल्कि फील्डिंग से भी महिला खिलाड़ियों ने फैंस का ध्यान खींचा है।
# रवींद्र जडेजा की आ जाएगी याद
एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चार्ली नॉट (Charli Knott) ने हैरतअंगेज फील्डिंग कर कैच पकड़ा है। चार्ली नॉट के इस कैच को देखकर आपको टीम इंडिया के फील्डर रवींद्र जडेजा की याद आ जाएगी। लौरा वोल्वार्ड्ट को पवेलियन भेजने के लिए चार्ली नॉट ने एक हाथ से अप्रत्याशित रूप से कैच पकड़ा है।