आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने नॉनकुलुलेको म्लाबा (Nonkululeko Mlaba), कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) और तज़मिन ब्रिट्स (Tazmin Brits) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया था।
टॉस हारकर वेस्टइंडीज वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 44(41)* रन स्टेफनी टेलर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और छक्का लगाया। विकेटकीपर शेमाइन कैंपबेल ने 21 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाये।
ज़ैदा जेम्स ने 13 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन का योगदान दिया। टेलर और जेम्स ने सातवें विकेट के लिए 35(29)* रन जोड़े। टेलर और कैंपबेल ने चौथे विकेट के लिए 30(29) रन की साझेदारी निभाई। नॉनकुलुलेको म्लाबा ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। मारिजाने कैप 2 विकेट लेने में कामयाब रही।