पुरुष टीम की तरह ही भारत की महिला टीम अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup 2023 ) में अपने शुरूआती मैच में 12 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। अफ्रीका में अब तक के सबसे बड़े महिला खेल आयोजन के कार्यक्रम को सोमवार को घोषित किया गया था। न्यूलैंड्स, केपटाउन में ग्रुप बी में संघर्ष के बाद भारत 15 फरवरी को अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।
दुनिया की शीर्ष 10 टीमें टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़े पुरस्कार के लिए दमखम लगाएगी, जब साउथ अफ्रीका 10 फरवरी को न्यूलैंड्स में आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी।
15 दिनों में केप टाउन, पार्ल और गक्बेरहा में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर 26 फरवरी, 2023 को विजेता का ताज पहनाए जाने के साथ न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले फाइनल में क्रिकेट के विशिष्ट अफ्रीकी उत्सव के लिए केंद्र मंच पर उतरेंगे।