वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अभी तक 3 मैच खेले है और सभी में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान ने भी अभी तक 3 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 2 में हार और एक में जीत मिली है।
पाकिस्तान अभी तक टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाया है। दोनों टीमों के बीच 17 मैच हुए है जिसमें से ऑस्ट्रेलिया 15 जीता है और 2 का रिजल्ट नहीं निकला है।
14वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 82 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 26(32) रन आलिया रियाज ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके जड़े। सिदरा अमीन और इरम जावेद ने क्रमशः 12(18), 12(25) रनों का योगदान दिया। स्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट एशले गार्डनर ने हासिल किये। उन्होंने 3 विकेट 19वें ओवर में हासिल किये। उनके अलावा 2-2 विकेट जॉर्जिया वेयरहैम और एनाबेल सदरलैंड ने अपनी झोली में डालें। एक-एक विकेट सोफी मोलिनेक्स और मेगन शट लेने में कामयाब रही।