वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को एनेके बॉश (Anneke Bosch) के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
साउथ अफ्रीका ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला ले लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस हार से पहले लगातार 15 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे।
पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 44(42) रन बेथ मूनी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके जड़े। एलिस पेरी ने 31(23) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 2 चौके लगाए। ताहलिया मैकग्राथ ने 27(33) रन बनाये। फोएबे लिचफील्ड 9 गेंद में 3 चौको की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रही।