Women's T20 World Cup: My toughest innings, Smriti Mandhana describes her 87 against Ireland (Image Source: IANS)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ 56 गेंदों में 87 रन की अपनी शानदार पारी को अपनी अब तक की सबसे कठिन पारी करार दिया, जिससे टीम को 20 ओवरों में 155/6 तक पहुंचने मे मदद मिली।
मंधाना ने इस पारी के दौरान नौ चौके और तीन छक्के लगाए, जिसमें वह भारत को एक बराबर स्कोर तक पहुंचने में मदद करने के लिए कई बार बाल-बाल बची थीं। आयरलैंड का पीछा बारिश से बाधित हो गया था और वे डीएलएस पद्धति के अनुसार कुल लक्ष्य से पांच रन कम थे।
मंधाना ने कहा कि जिस गति से आयरलैंड के गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, वह उनकी सबसे कठिन पारी थी।