आखिरी गेंद पर हारकर भारत ICC महिला वर्ल्ड कप 2022 से हुआ बाहर, साउथ अफ्रीका की रोमांचक जीत (Image Source: Twitter)
ICC Women's World Cup 2022: भारतीय टीम ने यहां हेगले ओवल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए लीग चरण के आखिरी खेल में तीन विकेट से मैच को गंवा दिया। इस हार के साथ ही भारत सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो गया। वहीं साउथ अफ्रीका ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी साउथ अफ्रीका की जीत से वेस्टइंडीज की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
इससे पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने आसानी से लक्ष्य को पा लिया और मैच अपने नाम कर लिया। टीम में लिजेल ली का प्रदर्शन खराब रहा, जिस वजह से वह रन आउट हो गईं और छह रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गईं।