वेस्टइंडीज को दो बार T20 चैंपियन बनाने वाले डेरेन सैमी से छीनी गई कप्तानी, जानें इसकी वजह
6 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज को दो बार वर्ल्ड टी-20 चैंपियन (2012 औऱ 2016) बनाने वाले डेरेन सैमी से कैरेबियाई टी-20 की कप्तानी छीनी जा सकती है। अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत के खिलाफ 27 औऱ अगस्त को होने वाली
6 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज को दो बार वर्ल्ड टी-20 चैंपियन (2012 औऱ 2016) बनाने वाले डेरेन सैमी से कैरेबियाई टी-20 की कप्तानी छीनी जा सकती है। अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत के खिलाफ 27 औऱ अगस्त को होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम को डेरेन सैमी की जगह नया कप्तान मिलेगा। जरूर पढ़ें: आईएस का आतंकवादी निकला इस टीम का कप्तान।
डेरेन सैमी ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को यह जानकारी दी है कि उन्हें वेस्टइंडीज की टी-20 कप्तान पद से हटा दिया गया है। इस वीडियो में सैमी ने यह बताया है कि उन्हें वेस्टइंडीज बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ने कॉल कर कहा है कि टी 20 टीम की कप्तानी की समीक्षा की गई और उनके हाल के प्रदर्शन को देखकर वह इसके चयन के योग्य नहीं हैं। और अब मैं टी-20 टीम का कप्तान नहीं रहा। ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट ड्रॉ होने से निराश विराट कोहली इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर
Trending
आगे सैमी ने कहा यह ठीक है, मैंने हमेशा माना है वेस्टइंडीज क्रिकेट डेरेन सैमी के बारे में नहीं है। वे भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और मैं नए कप्तान को शुभकामनांए देना चाहता हूं।
हालांकि, वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड की तरफ़ से अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
सैमी ने सभी को धन्यवाद दिया है। साथ ही कोच ओटिस गिब्सन की भी तारीफ़ करते हुए कहा कि 6 साल पहले उन्होंने ही मुझे कप्तान के लिए आगे किया था। कप्तान की कामना करना चाहते हैं। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को डबल झटक,गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने की सगाई।
इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सभी का शुक्रिया अदा करते हुए इस खिलाड़ी ने ये भी कहा कि अगर दोबारा मौक़ा मिला तो इसके लिए वह तैयार रहेंगे।
सैमी की कप्तानी में वेस्टइंटीज की टीम ने 47 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें से 27 में उसने जीत दर्ज की है। उनकी की कप्तानी में ही साल 2012 में श्रीलंका में और 2016 में भारत में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप पर कब्जा किया है।