Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ सीरीज जीतना बड़ी उपलब्धि : मुर्तजा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि भारत के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतना उनके देश के क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

Advertisement
Won the series against India it's a achievement sa
Won the series against India it's a achievement sa ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 22, 2015 • 11:55 AM

मीरपुर (बांग्लादेश), 22 जून (आईएएनएस)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि भारत के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतना उनके देश के क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। बांग्लादेश की एक अखबार के अनुसार मेजबान टीम ने रविवार को दूसरे वनडे में भारत को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त प्राप्त कर ली है। पहला मैच बांग्लादेश 79 रनों से जीतने में सफल रहा था।

पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश ने वनडे मैचों में कई शानदार जीत हासिल किए हैं। टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष-2012 में घरेलू सीरीज जीती। इसके बाद टीम एशिया कप-2012 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। साथ ही यह टीम 2010 और 2013 में भी न्यूजीलैंड को अपने घर में धूल चटाने में कामयाब रही।

बांग्लादेश वर्ल्ड कप-2007 के सुपर आठ में पहुंचने में कामयाब रहा और फिर इस साल टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में पहुंचा। साथ ही टीम हाल में पाकिस्तान के खिलाफ भी 3-0 से श्रृंखला जीतने में कामयाब रही।

वर्ल्ड की दूसरे रैंकिंग की टीम भारत के खिलाफ जीत ने अब हालांकि बांग्लादेश की उपलब्धि को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

मुर्तजा ने कहा, "यह निश्चित रूप से हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। हर जीत महत्वपूर्ण होती है और हम अब भी सुधार कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है हम इस क्रम को जारी रखेंगे। इसके बावजूद दूसरे रैंकिंग की टीम भारत को हराना एक बड़ी उपलब्धि है।"

मुर्तजा ने भारत के खिलाफ दोनों मैचों में मिली जीत पर हैरानी जताते हुए कहा, "सच यह है कि हमने उम्मीद नहीं की थी कि पहले दो मैच हम इस अंदाज में जीतने में सफल होंगे। हमें पता था कि भारत के साथ मुकाबला कठिन होगा लेकिन सौभाग्य से सब कुछ हमारे हिसाब से हुआ। हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास अब काफी बढ़ गया है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 22, 2015 • 11:55 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement