आईपीएल में खेलने को लेकर ये क्या बोल गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी
6 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लीग में करांची किंग्स की टीम का हिस्सा रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बोला की वह कभी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खलेंगे , चाहे आठ में से कोई भी टीम उन्हें
6 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लीग में करांची किंग्स की टीम का हिस्सा रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बोला की वह कभी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खलेंगे , चाहे आठ में से कोई भी टीम उन्हें इनवाइट क्यों ना करें। पाकिस्तान की एक मशहूर वेबसाइट के एडिटर साज सादिक ने एक ट्वीट से जरिए इसका दावा किया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
साज ने अपने ट्वीट में शाहिद अफरीदी के हवाले से लिखा, “अगर वह मुझे बुलाते भी हैं तो मैं आईपीएल में नहीं जाऊंगा। मेरा पाकिस्तान सुपर लीग सबसे बड़ा है एक समय आएगा जब यह आईपीएल को पीछे छोड़ देगा। मैं पीएसएल की लुत्फ उठा रहा हूं, मुझे आईपीएल की कोई जरुरत नहीं है। मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है और ना ही कभी थी।
Shahid Afridi "Even if they call me, I won't go to the IPL. My PSL is the biggest and there will be a time that it leaves the IPL behind. I am enjoying the PSL, I don't have any need for the IPL. I'm not interested in it and never was" #Cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) April 4, 2018
इससे पहले एक इंटरव्यू में अफरीदी ने आईपीएल की सबसे बड़ी लीग बताया था और इसमें अपने अनुभव को शानदार बताया था।
अफरीदी साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स की टीम का हिस्सा था।
बता दें की हाल ही में कश्मीर के मुद्दे पर किए गए विवादित ट्वीट पर टीम इंडिया के कई क्रिकेटरों ने उन्हें जमकर लताड़ा था। गौतम गंभीर,शिखर धवन, कपिल देव, इशांत शर्मा से लेकर विराट कोहली ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी।