Michael Clarke ()
सिडनी/नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लॉर्क ने दिवंगत बल्लेबाज फिलीप ह्यूज को भावभीनी श्रृद्धांजलि देते हुए आज कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम उसके बिना कभी पहले जैसा नहीं रहेगा।
क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से जारी बयान में कहा , हमने जो खोया है, उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। ग्रेग, वर्जिनिया, जासन और मेगान , हम सभी दुख के इस पल में आपके साथ हैं। हम भी उतना ही दर्द महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ह्यूज क्रिकेट को लेकर कितना दीवाना था।
उन्होंने कहा ,अपने साथी खिलाडि़यों के साथ देश के लिए खेलते समय वह सबसे ज्यादा खुश रहता था। वह हमेशा कहता था कि देश के लिए खेलने के अलावा उसे और कुछ नहीं सूझता था।