आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़-इकराम अलीखिल ने बल्ले से अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं गेंदबाजी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को बड़ी जीत दिला दी। ये जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन के लिए ये बड़ी हार है।
अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 49.5 ओवरों में 284 के स्कोर पर ढेर हो गयी। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाये। उन्होंने 57 गेंद में 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इकराम अलीखिल ने 66 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
इब्राहिम जादरान और मुजीब उर रहमान ने क्रमशः 28(48), 28(16) रन का योगदान दिया। गुरबाज़ और जादरान ने पहले विकेट के लिए 114 (101) रन की शतकीय साझेदारी की। इकराम और मुजीब ने 44 (25) रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट आदिल राशिद ने लिए। मार्क वुड ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले। लियाम लिविंगस्टोन, जो रुट और रीस टोप्ले एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।