World Cup 2023: मैथ्यूज ने लिया अपना बदला, इस तरह शाकिब अल हसन को आउट करते हुए मनाया जश्न, देखें Video
एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन चरिथ असलांका के हाथों कैच आउट करवाया।
वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को शानदार गेंद डालते हुए चरिथ असलांका के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद जब शाकिब आउट होकर वापस पवेलियन जा रहे थे तब मैथ्यूज ने घड़ी दिखाने का इशारा किया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि शाकिब की वजह से ही मैथ्यूज बिना गेंद खेले टाइम आउट हो गए थे।
पारी का 32वां ओवर करने आये मैथ्यूज ने पहली गेंद धीमी गति से क्रॉस सीम गेंद शाकिब को डाली। वहीं शाकिब ने बहुत जल्दी बल्ले का फेस बंद कर लिया। वहीं गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर खड़े असलांका ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद मैथ्यूज ने शाकिब की तरफ अपने हाथ में घड़ी की तरफ हो जाने का इशारा किया। इसका मतलब वो कहना चाह रहे थे कि उनका समय खत्म हो चुका हैं जबकि मैथ्यूज के हाथों में घड़ी नहीं बंधी हुई थी। शाकिब ने 82(65) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े।
Trending
आपको बता दे कि श्रीलंका पारी के 25वें ओवर में हुई जब मैथ्यूज ने निर्धारित समय के भीतर क्रीज पर आ गए थे , लेकिन अपने हेलमेट को ठीक करते समय गलती से उनका पट्टा टूट गया। उन्होंने हेलमेट बदलने के लिए कहा। इसी बीच शाकिब ने अंपायर से अपील की कि मैथ्यूज ने पहली गेंद का सामना करने में दो मिनट से ज्यादा का समय लिया है। अपील से अंपायर और मैथ्यूज हैरान रह गए और आखिरकार श्रीलंकाई बल्लेबाज को एक भी गेंद का सामना किए बिना पवेलियन लौटना पड़ा।
Also Read: Live Score
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 49.3 ओवर में 279 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 108(105) रन चरिथ असलांका ने बनाये। वहीं दीरा समरविक्रमा और पथुम निसांका ने क्रमश: 41(36), 41(42) रन और धनंजय डी सिल्वा ने 34(36) रन की पारियां खेली। तंजीम हसन साकिब को सबसे ज्यादा 3 विकेट तंजीम हसन साकिब ने हासिल किये। कप्तान शाकिब अल हसन और शोरफुल इस्लाम 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।