Advertisement

World Cup 2023: बास डी लीडे का ऑलराउंड प्रदर्शन गया बेकार, पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हराया

वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हार का स्वाद चखा दिया।

Advertisement
World Cup 2023: बास डी लीडे का ऑलराउंड प्रदर्शन गया बेकार, पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हराया
World Cup 2023: बास डी लीडे का ऑलराउंड प्रदर्शन गया बेकार, पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हराया (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 06, 2023 • 09:18 PM

वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और सऊद शकील (Saud Shakeel) के अर्धशतकों की मदद से नीदरलैंड को 81 रन से हरा दिया। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीडे का ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार चला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 06, 2023 • 09:18 PM

पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सऊद शकील ने 52 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी 68 (75) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। इन दोनों ने 120 (114) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। 

Trending

इन दोनों के अलावा मोहम्मद नवाज ने 43 गेंद में 4 चौको की मदद से 39 रन बनाये। वहीं शादाब खान ने 34 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन का योगदान दिया। नवाज और शादाब ने 64 (70) रन की साझेदारी की। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट बास डी लीडे को मिले। 2 विकेट कॉलिन एकरमैन के खाते में गए। एक-एक विकेट आर्यन दत्त, लोगान वैन बीक और पॉल वैन मीकेरेन को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड 41 ओवर में 205 के स्कोर पर सिमट गयी। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बास डी लीडे ने बनाये। उन्होंने 68 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विक्रमजीत और डी लीडे ने 70 (76) रन जोड़े। लोगान वैन बीक ने 28 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28* रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हारिस रउफ ने चटकाए। 2 विकेट हसन अली ने लिए। एक-एक विकेट शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और मोहम्मद नवाज को मिला। 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ। 

Also Read: Live Score

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन। 

Advertisement

Advertisement