वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और सऊद शकील (Saud Shakeel) के अर्धशतकों की मदद से नीदरलैंड को 81 रन से हरा दिया। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीडे का ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार चला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सऊद शकील ने 52 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी 68 (75) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। इन दोनों ने 120 (114) रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
इन दोनों के अलावा मोहम्मद नवाज ने 43 गेंद में 4 चौको की मदद से 39 रन बनाये। वहीं शादाब खान ने 34 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन का योगदान दिया। नवाज और शादाब ने 64 (70) रन की साझेदारी की। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट बास डी लीडे को मिले। 2 विकेट कॉलिन एकरमैन के खाते में गए। एक-एक विकेट आर्यन दत्त, लोगान वैन बीक और पॉल वैन मीकेरेन को मिला।