केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241न रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
भारत को 30 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। लेकिन कप्तान रोहित एक छोर से तेजी से रन बनाते रहे। 76 रन पर रोहित आउट हुए औऱ उसके बाद भारतीय पारी दबाव में आ गई। उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। रोहित के बाद अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर (4) भी पवेलियन लौट गए।
11 से 40 ओवर के बीच में भारत की पारी में कुल दौ चौके और एक भी छक्का नहीं लगा। पहली बार ऐसा हुआ जब इस वर्ल्ड कप में इस दौरान भारतीय टीम एक भी छक्का नहीं लगा पाई। विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर संयम के साथ बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे केएल राहुल ने 107 गेंदों में 1 चौके की मदद से 66 रन बनाए। वहीं कोहली ने 63 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके आए। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए।