Advertisement

भारत ने World Cup 2023 जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रनों का लक्ष्य, कोहली-राहुल ने ठोके अर्धशतक

केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 19, 2023 • 18:02 PM
World Cup 2023 Final India set 241 runs target for Australia
World Cup 2023 Final India set 241 runs target for Australia (Image Source: Google)
Advertisement

केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241न रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

भारत को 30 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। लेकिन कप्तान रोहित एक छोर से तेजी से रन बनाते रहे। 76 रन पर रोहित आउट हुए औऱ उसके बाद भारतीय पारी दबाव में आ गई। उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। रोहित के बाद अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर (4) भी पवेलियन लौट गए। 

Trending


11 से 40 ओवर के बीच में भारत की पारी में कुल दौ चौके और एक भी छक्का नहीं लगा। पहली बार ऐसा हुआ जब इस वर्ल्ड कप में इस दौरान भारतीय टीम एक भी छक्का नहीं लगा पाई। विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर संयम के साथ बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे केएल राहुल ने 107 गेंदों में 1 चौके की मदद से 66 रन बनाए। वहीं कोहली ने 63 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके आए। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट,एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया।

टीमें इस प्रकार है

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।


Cricket Scorecard

Advertisement