आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने पाकिस्तान के हारिस रउफ (Haris Rauf) के एक ओवर में 4 चौके लगा दिए। गुरबाज़ ने इस मैच में 53 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर टांगा। अफगानिस्तान के नूर अहमद इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे है।
पारी का 8वां ओवर करने आये हारिस ने दूसरी गेंद लेंथ पर आउटसाइड ऑफ पर डाली। गुरबाज़ ने गति का इस्तेमाल करते हुए पॉइंट पर चौका जड़ दिया। हारिस ने तीसरी गेंद भी उसी तरह की डाली और गुरबाज़ ने इस पर ऑफ साइड पर चौका जड़ दिया। चौथी गेंद खाली गयी। वहीं 5वीं गेंद वाइड और गुड लेंथ पर डाली। गुरबाज़ ने इस पर पॉइंट पर चौका मार दिया। ओवर की आखिरी गेंद हारिस रउफ ने ऑफ साइड पर लेंथ में छोटी रखी। गुरबाज़ इस गेंद को मिस कर गए। हालांकि गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए थर्ड मैन पर बाउंड्री की ओर चली गयी।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाये। उन्होंने 92 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अब्दुल्ला शफीक ने 75 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने क्रमश: 40(27) और 40(38) रन बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्पिनर नूर अहमद ने लिए। नवीन-उल-हक के खाते में 2 विकेट गए। अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट लिया।