आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। भारत की ये टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत है। वो टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रहे है। इस जीत के साथ वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गए है। वहीं इंग्लैंड सबसे निचले स्थान (10) पर पहुंच गयी है। हम आपको इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में भी बताएंगे।
भारत 6 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गया है। उनके 12 पॉइंट्स और नेट रनरेट +1.405 है। इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक 6 मैच खेले है जिसमें से उन्हें एक में जीत और 5 में हार झेलनी पड़ी है। वो 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान (10) पर है और उनका नेट रनरेट -1.652 है। पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है। उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले है और एक में उन्हें हार मिली है। वहीं 5 में जीत का स्वाद चखा है। उनके 10 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +2.032 है।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर क्विंटन डी कॉक मौजूद है। उन्होंने 6 मैच खेले है और 71.83 के औसत से 431 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक देखने को मिले है। 6 मैचों में 68.83 के औसत से 413 रन के साथ डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। तीसरे स्थान पर रचिन रविंद्र है जिन्होंने 6 मैचों में 81.20 के औसत से 406 रन बनाये है। उन्होंने अभी तक 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 6 मैचों में 66.33 के औसत के साथ 398 रन बनाकर चौथे स्थान पर है। टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए है।