आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत ने रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी और विराट कोहली-केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में डेंगु से पीड़ित शुभमन गिल की जगह ईशान किशन खेल रहे है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी ऑस्ट्रलियाई टीम 49.3 ओवरों में 199 के स्कोर पर लुढ़क गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाये। उन्होंने 71 गेंद में 5 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 52 गेंद में 6 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 69 (85) रन की साझेदारी निभाई।
वहीं मिचेल स्टार्क ने 28(35) और मार्नस लाबुशेन ने 27(41) रन का योगदान दिया। लाबुशेन और स्मिथ ने 36 (64) रन की साझेदारी की। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए। उनके अलावा 2-2 विकेट कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के खाते में गए। रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।