आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) को जल्दी आउट कर दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 291 रन का स्कोर टांगा।
पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर करने आये नवीन ने दूसरी गेंद राउंड द विकेट से अच्छी लेंथ पर हेड को फेंकी। हेड ने डिफेन्स करने की कोशिश की लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद बाहर की ओर निकली। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर इकराम अलीखिल के दस्तानों में चली गयी। हेड आज 0(2) पर आउट हो गए।
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान के बल्ले से निकले। उन्होंने 129(143)* रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इस शतक के साथ वो पहले अफगानी बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने वर्ल्ड कप में शतक बनाया है। राशिद खान ने 35(18)* रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े।